सामुदायिक शौचालय का प्रमुख विजया सिंह ने किया उद्घाटन।

——–भारत लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत समिति से सामुदायिक शौचालय का हो रहा निर्माण।

नरेंद्र पांडेय

बगहा/मधुबनी. शुक्रवार को मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत समिति के मद में  मधुआ पंचायत के वार्ड नंबर 03 में ढाई लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का भव्य रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर आम लोगों की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। बाहर में शौच करने जाने से जो परेशानी खास कर महिलाओं को समस्या होती थी।अब उस समस्या का समाधान पूर्ण रूप से खत्म हो गया है। इसी दौरान  मीरा देवी, चंदन केसरी प्रियंका देवी तथा चंदा देवी आदि आधा दर्जन ग्रामीण महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने सामुदायिक शौचालय बनाकर  बेहतर सहूलियत मुहैया कराई हैं। इससे ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों को बाहर शौच करने जाने से मुक्ति मिल गई है। इस दौरान दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।

Categories: Uncategorized