बांग्लादेश में हिन्दुओ की हत्या और अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च

*अन्तर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच ने जताया विरोध*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मुजफ्फरपुर । शहर के खुदीराम बोस शहीद स्मारक स्थल से टॉवर तक अन्तर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष,स्वामी स्वदेशानन्द के निर्देश पर  राष्ट्रीय महासचिव,पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद और बिहार के प्रदेश, सचिव सह मीडिया प्रभारी,अनमोल कुमार के  नेतृत्व में स्थानीय हिंदूवादियों ने बांग्लादेश में हुए दीपु दास की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ शहर में आक्रोश प्रदर्शन किया और बंग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार  बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार चिंताजनक हैं और हाल ही में हिंदू दिपु दास की मौत ने लोगों को झकझोर दिया है।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  इस मौके पर आचार्य चंद्रकिशोर पराशर , अनिल कुमार, विक्रम सारफ , गोपाल कुमार ,  भोला प्रसाद,अनमोल ठाकुर , साकेत शुभम , सुंदरी देवी , पायल चौहान , निखिल कुमार , सुरज कुमार , अविनाश साईं , विपुल कुमार , मुकेश कुमार, रोहित कुमार , सुधांशु गुप्ता इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें ।
मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही।
फिलहाल प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया है, लेकिन लोगों में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है !

Categories: राजनीति, सुरक्षा व्यवस्था