बगहा के चखनी स्थित ऐतिहासिक होली फैमिली चर्च में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन, मना क्रिसमस डे।

चखनी का चर्च
बगहा। प्रभु यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को बगहा एक स्थित चखनी
ऐतिहासिक होली फैमिली गिरजा घर को दुल्हन की तरह फूलपत्ती एवं रंग रोगन समुचित प्रकाश से सजाया गया हुआ था।जहां 25 दिसंबर गुरुवार को इसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की और केक काटकर हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु के जन्मदिन को मनाया गया। वहीं सांता कलाज के वेशभूषा में बच्चों के बीच चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।हालांकि इस त्योहार का आगाज ईसाई समुदाय जुड़े लोगों के घर 22 दिसंबर से ही प्रारंभ हो जाता हैं।इसाई समुदाय के लोग अपने घरों से लेकर गिरजा घर तक की साज सजावाट की तैयारी में जुटे रहते है। सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाये जाने वाला इस पर्व में कैरोल गीत आज भी गूंजे
लोग घर घर पहुंचकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई भी दी।वहीं इस दिन का बड़ा महत्व समझा जाता है
जिसको लेकर घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान भी बनता है।फॉदर सचिन ने बताया कि
बगहा के चखनी स्थित ऐतिहासिक होली फैमिली चर्च में क्रिसमस डे को धूमधाम से मनाया गया, जहाँ हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की,चर्च रंग-बिरंगी रोशनी और झालरों से जगमगा उठा, और फादर सचिन ने विश्व शांति और भाईचारे का संदेश दिया,जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए।विशेष प्रार्थना सभाओं और प्रभु यीशु के जन्म की झांकी के साथ,यह पर्व प्रेम,करुणा और सद्भाव के संदेश के साथ मनाया गया,जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।मौके पर करन कुमार,जय कुमार,विशाल कुमार, मोहित कुमार,रितेश कुमार,अवनीश कुमार,सृष्टि कुमारी,अनु कुमारी,जया कुमारी इत्यादि हजारों की संख्या लोग उपस्थित रहे।