अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, उनके विचारों को बताया प्रेरणास्रोत

*अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, उनके विचारों को बताया प्रेरणास्रोत*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बिहार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है और राज्य सरकार उनके विचारों व मार्गदर्शन का लगातार पालन करती रहेगी।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने देश को नई दिशा दी और उनके सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाली पीढ़ियां भी अटल जी के विचारों से प्रेरणा लेती रहेंगी।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय सरावगी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार को बहुत कुछ दिया और प्रदेश के प्रति उनका स्नेह और लगाव हमेशा बना रहा। संजय सरावगी ने अटल जी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि वे अक्सर कहा करते थे, “बिहार के लोग बिहारी हैं और मैं अटल बिहारी वाजपेयी हूं।”
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व सरलता, संवेदनशीलता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक था। उनके विचार और कार्य आज भी देश की राजनीति को दिशा देने का काम कर रहे हैं।