अवैध दुकानों पर चला बगहा नप प्रशासन का डंडा,हटाया गया अतिक्रमण।

बगहा। बगहा नगर परिषद ने बुधवार को बगहा एक चौक पर सरकारी जमीन से अवैध तरीके से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा चलाया।जेसीबी मशीन के साथ ही नप कर्मियों द्वारा अवैध दुकानों को हटाया गया।इससे अतिक्रमणकारियों के बीच दिनभर हड़कंच मचा रहा।अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा,स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी,टाउन प्लानर चंदन कुमार,सिटी मैनेजर चंदन कुमार,जेई प्रदीप कुमार,प्रधान लिपिक राकेश कुमार,स्वच्छता साथी,बगहा नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार,एसआई उत्पल कांत,एएसआई एकतेदार अहमद ने सामूहिक रूप से किया।सुबह 11 बजते ही नप बगहा कार्यालय से जेसीबी मशीन के साथ करीब 30 सफाईकर्मियों को लेकर नप प्रशासन बगहा नवकी बाजार पहुंचे,वही बगहा नगर थाना के करीब 25 लाठी पार्टी जवान अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग किया।वही अतिक्रमणकरियो में बुलडोजर देखकर हड़कंप का माहौल हो गया।इस मौके पर रविशंकर जयसवाल,राम कुमार,मनीष कुमार,अजित कुमार,सद्दाम,स्वच्छता साथी राहुल कुमार,किशोर यादव,आशुतोष कुमार जयसवाल,राकेश कुमार,विकास कुमार,मुस्कान जयसवाल,कोमल,दीक्षा,अंजू,साधु आदि मौजूद थे।