वाल्मीकिनगर विधायक ने बगहा दो प्रखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,बिचौलियों पर सीधी चेतावनी-लापरवाही बर्दाश्त नही।


बगहा।वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक सुरेंद्र प्रसाद ने सोमवार की दोफर बगहा दो प्रखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।बिना पूर्व सूचना के पहुंचे कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र प्रसाद को देखते ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया निरीक्षण के दौरान विधायक ने विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा किया गया।विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने विकास योजनाओं,जनकल्याण कार्यक्रमों और कार्यालय प्रक्रियाओं से संबंधित वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।इसी दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा “सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों की कोई जगह नहीं है।शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फाइलों में अनावश्यक देरी,किसी प्रकार की धांधली या लाभुकों को परेशान करने जैसी प्रवृत्तियों पर तुरंत रोक लगाई जाए।प्रखण्ड परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुधार और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश भी दिए। और शहरी पीएचसी बगहा-02 का भी विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने जायजा  लिया और पीएचसी प्रभारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।वही निरीक्षण के क्रम में विधायक ने स्थानीय आईसीडीएस कार्यालय का भी जायज़ा लिया,जहाँ उन्होंने आईसीडीएस विभाग के महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मियों से केंद्र संचालन को नियमित रूप से चलने और धांधली पर सख्त निर्देश दिया। आईसीडीएस विभाग द्वारा  बच्चों को नियमावली के अनुसार सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे निरीक्षणों से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता,जवाबदेही और गति आएगी।इस दौरान बगहा दो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार,अंचलाधिकारी वसीम अकरम,पीएचसी प्रभारी डॉ.राजेश सिंह नीरज, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Categories: Uncategorized