शहरी पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में 60 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दिया गया उचित परामर्श

बगहा। सोमवार को बगहा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा 02 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं को जांच किया गया। अर्बन पीएचसी बगहा-02 के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० राजेश सिंह नीरज के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र की 60 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रणवीर सिंह,डॉक्टर फातिमा,फार्मासिस्ट सोनू कुमार वर्मा, सीएचओ रितेश कुमार,कुलदीप,अमित पटेल,एएनएम किरण कुमारी, विभा सिन्हा,अंजली कुमारी,मंजू कुमारी,,नीलम कुमारी, लैब टेक्नीशियन बिट्टू कुमार यादव समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, यूरिन आदि की जांच की गई। उपस्थित डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए हरी सब्जियां, फल, अंकुरित अनाज के अलावा अन्य पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी और उनमें कैल्शियम, आयरन और अन्य आवश्यक दवाईयों का वितरण भी किया। शिविर में मौजूद डॉक्टर रणवीर सिंह डॉक्टर फातिमा और एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श दिया गया कि निर्धारित समय पर जांच कराने संस्थागत प्रसव गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों परिवार नियोजन, वाहन सुविधा,जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई साथ ही गर्भवती महिलाओं वजन जांच किया गया और इसके साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का रक्त जांच एवं पेशाब जांच का सैंपल लिया गया। यह कार्यक्रम शहरी पीएचसी में प्रत्येक माह के 9 और 21 तारीख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराया जाता है वही 21 दिसंबर को रविवार का दिन होने के वजह से 22 दिसंबर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया ।चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में 60 गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार जांच किया गया और उन्हें उचित परामर्श देते हुए उनमें आवश्यक दवाईयां दिए गए साथ ही शिविर में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई। मौके पर अर्बन पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों सहित तमाम गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी।
