बड़ी उपलब्धि:बगहा थाना क्षेत्र के रजवटिया मेला घाट के पास बगहा पुलिस ने 468 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

बड़ी उपलब्धि:बगहा थाना क्षेत्र के रजवटिया मेला घाट के पास बगहा पुलिस ने 468 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
बगहा।बगहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बगहा थाना क्षेत्र से 468 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।उक्त जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक,बगहा निर्मला कुमारी ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करके दी ।उन्होंने बतायी कि पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बगहा थाना क्षेत्र में बगहा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में बगहा थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर रजवटीया मेला घाट के पास 468 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।एसपी ने बतायी कि इस संदर्भ में बगहा थानाध्यक्ष द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Categories: करप्शन