वाल्मीकीनगर विधायक के पहल पर भितहा सीओ ने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कराई अलाव की व्यवस्था, ग्रामीणों को ठंड से मिली राहत।

बगहा/भितहा।लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए वाल्मीकिनगर के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने विधानसभा अंतर्गत भितहा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों और चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की स्थानीय अंचलाधिकारी से मांग किया था।स्थानीय विधायक सुरेन्द्र प्रसाद के आदेश पर भितहा प्रखंड के अंचलाधिकारी ने त्वरित पहल करते हुए प्रखंड क्षेत्र के मानपुर, लक्ष्मीपुर,परसौनी आदि कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचाव हो सकें।वाल्मीकिनगर विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील किया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक है उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती होती है, और मेरा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड में असहाय न महसूस करे।जो मुझसे बन सकेगा,हर समय, हर संभव मदद करने का प्रयासरत रहूंगा।उन्होंने कहा कि आप सबकी सेवा में सदैव तत्पर हूं। इस सराहनीय पहल के लिए भितहा प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अपने स्थानीय वाल्मीकिनगर विधायक सुरेन्द्र प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किए।
