वाल्मीकि नगर में सिंचाई के लिए बिजली को तरस रहे कई गांव के किसान,विधायक ने विद्युत विभाग से विद्युत कनेक्शन की मांग की।

विधायक सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा

वाल्मीकि नगर में सिंचाई के लिए बिजली को तरस रहे कई गांव के किसान, विधायक ने विद्युत विभाग से सुरक विद्युत कनेक्शन की मांग की।


वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको लेकर वाल्मीकि नगर के कांग्रेस विधायक  सुरेंद्र प्रसाद  ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बगहा के सहायक अभियंता को पत्र भेजकर जल्द आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।कांग्रेस विधायक ने पत्र में बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के बैरिया, देवरिया, भरछी, कोनाई, भेलाही, ढोल बजवा सहित अन्य गांवों में ट्रांसफार्मर, बिजली पोल और विद्युत लाइन की कमी बनी हुई है। इन गांवों के अधिकांश किसान खेती के लिए सिंचाई पर निर्भर हैं, लेकिन पर्याप्त बिजली सुविधा नहीं होने के कारण समय पर फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर खेतों तक बिजली लाइन नहीं पहुंचने से मोटर पंप नहीं चल पा रहे हैं, जिससे फसल उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है। मजबूरी में किसान लंबी दूरी से असुरक्षित तरीके से तार खींचकर सिंचाई करते हैं, जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है।कांग्रेस विधायक सुरेंद्र प्रसाद ने संबंधित गांवों में जरूरत के अनुसार ट्रांसफार्मर और बिजली पोल लगाकर सुरक्षित विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समय पर बिजली व्यवस्था बहाल होने से किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी और फसल उत्पादन भी बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी देने का भी अनुरोध किया है।

Categories: कृषि कार्य