प्रशासन गांव की ओर अभियान:प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता– बीडीओ प्रदीप कुमार।

— सुशासन सप्ताह के तहत क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया
बगहा।शनिवार के दिन प्रखंड बगहा एक क्षेत्र के बड़गांव पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन में सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नई सरकार के गठन के बाद सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम नागरिक के हर घर तक एवं सही लाभुकों तक पहुंचना सरकार की पहली प्राथमिकता है।इसके लिए सरकार ने बीते 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान पहल शुरुआत की हैं। इसका उद्देश्य है कि गांव-गांव तक प्रशासनिक सेवा पहुंच सके, समस्याओं का त्वरित समाधान एवं योजनाओं का सही जानकारी और योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार ‘सुशासन शपथ-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 20 दिसंबर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पंचायत सरकार भवन में लगाए गए शिविर में पांच पंचायतों में बड़गांव, महीपुर भतौड़ा, चखनी रजवटिया, सिंघाड़ी पिपरिया और मेहुडा पंचायत से संबंधित विभिन्न विभागों के काउंटर लगा रहा। इस दौरान सरकार की ओर से संचालित सुशासन सप्ताह के तहत क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया।शिविर में आपूर्ति विभाग,आवास विभाग,सांख्यिकी विभाग, आधार कार्ड,सहकारिता विभाग,लोहिया स्वच्छता विभाग,पंचायती विभाग,बिजली विभाग,बैंक,कृषि विभाग,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आरटीपीएस विभाग,अंचल विभाग,मनरेगा विभाग,समाज कल्याण विभाग,श्रम संसाधन विभाग इत्यादि के विभागों का काउंटर लगाया रहा।इस दौरान काउंटर पर विभिन्न विभागों के आला- अधिकारी एवं सहयोगी कर्मी मौजूद रहे। योजनाओं से संबंधित कई समस्याओं को यथासंभव ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया। कुछ समस्या का समाधान हेतु सभी संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।बीडीओ ने कहा कि प्रशासन पारदर्शिता के साथ सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए कार्य किया जा रहा है। मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि पारस बैठा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूरन शर्मा,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी साक्षी मिश्रा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी वाई विजेंद्र,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार मिश्रा,श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी अरविंद कुमार, मनरेगा पदाधिकारी आलोक कुमार रंजन,केवाईपी कॉर्डिनेटर आशीष कुमार सहित लेखापाल,पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक अन्य प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय सहयोगी कर्मी एवं तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे।