बगहा नप द्वारा “सुशासन सप्ताह-प्रशासन नगर/गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत विशेष कैंप का किया गया आयोजन।

बगहा।बगहा नगर परिषद द्वारा “सुशासन सप्ताह-प्रशासन नगर/गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन दिनांक बीते 19 को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में तथा 20 दिसंबर को दुर्गा मंदिर स्थान के समीप किया गया।इस अभियान का उद्देश्य सरकार की योजनाओं/सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना,जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करना तथा पारदर्शी व उत्तरदायी प्रशासन को सुदृढ़ करना है।विशेष कैंप में बगहा नगर वासियों द्वारा आवेदन दिया गया एवं अपनी समस्याओं को लिखाया गया।जिसमे अधिकतर जनसमस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया।यह अभियान नप कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के निर्देशन में आयोजित हो रहा है।इस कैंप में नगर की नप सभापति पुष्पा गुप्ता,उप सभापति रश्मि रंजन ने जनता का हौसला बढ़ाया और सरकारी को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु जागरूक किया।इस कैंप का आयोजन अब्दुल बाकी स्वच्छता पदाधिकारी,चंदन कुमार टाऊन प्लानर,चंदन कुमार मद्धेशिया नगर प्रबंधक तथा कार्यालय कर्मी के टीम के द्वारा किया गया।इस कैंप में स्वच्छता साथी राहुल कुमार,विकास कुमार,आशुतोष कुमार जयसवाल,किशोर यादव,राकेश कुमार,साधु,दीक्षा कुमारी,कोमल,मुस्कान जयसवाल,अंजू के साथ पर्यवेक्षकगण भी सम्मिलित थे।