जिला पदाधिकारी ने किया चनपटिया स्टार्टअप जोन का निरीक्षण।

*जिला पदाधिकारी के निरीक्षण से उद्यमियों को मिला हौसला।*

*क्वालिटी और मार्केटिंग पर जोर : जिला पदाधिकारी ने चनपटिया के उद्यमियों को दिए अहम टिप्स।*

*जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ मजबूती से खड़ा है और उनकी सफलता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता : जिला पदाधिकारी*

बेतिया। जिला पदाधिकारी  तरनजोत सिंह ने आज नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन, चनपटिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टार्टअप जोन में संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का गहन अवलोकन किया और वहां कार्यरत उद्यमियों से सीधे संवाद कर उनके कार्य, अनुभव, चुनौतियों एवं भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक यूनिट की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, विपणन व्यवस्था तथा विस्तार की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने उद्यमियों से यह भी जाना कि उनके उत्पादों की बाजार में मांग कैसी है और उन्हें किन-किन व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर उद्यमियों ने खुलकर अपनी समस्याएं, सुझाव और अनुभव जिला पदाधिकारी के समक्ष रखे। कच्चे माल की उपलब्धता, मार्केट लिंकेज, ब्रांडिंग, डिजाइनिंग, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केटिंग जैसी चुनौतियों की ओर उद्यमियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जिला पदाधिकारी ने सभी बिंदुओं को अत्यंत गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय समन्वय स्थापित कर ठोस पहल की जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ मजबूती से खड़ा है और उनकी सफलता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आप क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें ताकि आपके उत्पादों की मांग लगातार बढ़ती रहे। आपसी समन्वय बनाइए, ग्रो करने के बारे में सोचिए, बड़ा सोचिए और बड़े बाजारों से जुड़िए।

उन्होंने उद्यमियों को मार्केट लिंकेज सुदृढ़ करने, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ने, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केटिंग, पैकेजिंग और डिजाइनर से सहयोग लेने जैसे कई महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी दिए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिला स्तर एवं विभागीय स्तर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ज्ञात हो कि चनपटिया स्टार्टअप जोन बिहार सरकार की एक सराहनीय पहल है। कोविड-19 महामारी के दौरान बाहर से लौटे श्रमिकों और स्थानीय युवाओं ने राज्य सरकार से प्राप्त सहयोग के आधार पर यहां विभिन्न प्रकार के उद्योगों की शुरुआत की। आज यह स्टार्टअप जोन न केवल जिले बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी एक सफल मॉडल के रूप में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिला पदाधिकारी के इस दौरे से स्थानीय उद्यमियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। कई उद्यमियों ने इसे प्रशासन से सीधे संवाद का एक सुनहरा अवसर बताया और उम्मीद जताई कि प्रशासनिक सहयोग से उनके उद्योग नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा,  सुजीत कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रोहित राज सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

Categories: उद्योग, प्रशासन