आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय और बिहार प्रदेश की कमिटी गठित

*आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय और बिहार प्रदेश की कमिटी गठित*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
बोधगया। आचार्यकुल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसे आचार्यकुल के पूर्व कुलपति सह राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी, आचार्य डॉ धर्मेन्द्र ने अनुमोदित किया।
आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुमुद रंजन सिंह ( अधिवक्ता ) उपाध्यक्ष श्याम नाथ सिंह ( एस एन श्याम), सतीश शाण्डिल्य महासचिव, गीता कौर, सचिव, सुप्रिया ( अधिवक्ता) डॉ बालकृष्ण महाजन को सर्वसम्मति से चुना गया। कमिटी विस्तार की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुमुद रंजन सिंह को सौपा गया।
आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश का भी गठन किया गया जिसके प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, उपाध्यक्ष, भोला प्रसाद, संजय कुमार तिवारी,चन्द्रभूषण, महासचिव, अवधेश कुमार शर्मा, सचिव, पवन कुमार, राजन कुमार, रूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष, अंकेश कुमार को बनाया गया। प्रदेश कमिटी के विस्तार की जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार को सौपा गया। कमिटी की पहली बैठक पटना में फरवरी माह में करने का फैसला लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ को नेशनल वर्किंग जनर्लिस्ट एसोसिएशन के देखरेख में संचालित किया जाएगा ।