मशरूम उत्पादन आत्मनिर्भरता का मार्ग – प्रेरणा दीक्षित

*मशरूम उत्पादन  आत्मनिर्भरता का मार्ग

गुमला। प्रधानमंत्री आकांक्षी प्रखण्ड डुमरी और औरापाठ को आदर्श ग्राम बनाने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि मशरूम न केवल जीविकोपार्जन का बेहतरीन साधन है बल्कि स्वास्थबर्धक उत्पाद भी है। उन्होंने मशरूम उत्पादन को आत्मनिर्भरता उत्तम साधन बताया। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पाद को मूल्यसंबर्धन बनाकर अधिकाधिक आमदनी बनाया जा सकता है।
जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देकर हम औरापाठ को आर्थिक दृष्टि से संपन्न बना सकते है।
जिला उद्यान पदाधिकारी, तमन्ना परबीन ने कहा कि कम मेहनत, कम समय, कम जगह में मशरूम उत्पादन कर संपन्न हो सकते हैं।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने कहा कि यहाँ के मशरूम उत्पादकों को कभी भी मशरूम के बाजारीकरण में असुविधा नहीं होगी। सुमति कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया।

Categories: व्यापार