गंडक नदी पर शास्त्रीनगर से बेलवनिया तकचार लेन सड़क निर्माण के लिए मंत्री सतीश चन्द्र दुबेकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलें

Narayaninews.in
बगहा,18 दिसम्बर। नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री,नितिन गडकरी से केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने आत्मीय भेंटकर चंपारण से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण जनहित के विषयों व परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया।इस अवसर पर मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने राष्ट्रीय राजमार्ग–727 के अंतर्गत शास्त्रीनगर से बेलवनिया (गंडक नदी पर) चार लेन सड़क एवं हाई-लेवल ब्रिज निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा।उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल बिहार–उत्तर प्रदेश को सशक्त रूप से जोड़ेगी, बल्कि चंपारण क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए आवागमन को सुरक्षित, सुगम और सर्वसुलभ बनाएगी।इसके साथ ही गंडक नदी के उस पार बसे गांवों के लोगों को आज भी दैनिक जीवन, आजीविका, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुल एवं सड़क निर्माण से जहां हजारों एकड़ कृषि भूमि उपयोग योग्य होगी, वहीं व्यापार, पर्यटन और रोजगार की नई संभावनाएं भी सृजित होंगी। मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि माननीय गडकरी ने विषय को गंभीरता से सुना और आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक पहलुओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चंपारण का यह बहुप्रतीक्षित सपना शीघ्र साकार होगा।चंपारण के समग्र विकास हेतु हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं।