क्षेत्र विकास को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया अमित शाह से किया मुलाकात

क्षेत्र विकास को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया अमित शाह से किया मुलाकात


— केंद्रीय राज्यमंत्री ने पश्चिमी चंपारण,विशेषकर वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मूलभूत समस्याओं पर गृहमंत्री के समक्ष विस्तार से किया संवाद।


बगहा।केंद्रीय राज्य मंत्री (खान एवं कोयला)भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे नें आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता साथियों के साथ भेंटकर पश्चिमी चंपारण,विशेषकर वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से संवाद किया। यह मुलाकात केवल एक औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की पीड़ा, जरूरतों और आकांक्षाओं को सीधे देश के यशस्वी गृह मंत्री तक पहुँचाने का माध्यम बनी।बैठक के दौरान पश्चिम चम्पारण के कुछ क्षेत्रों में सड़क और पुलों के अभाव से होने वाली रोज़मर्रा की कठिनाइयों, बरसात में आवागमन बाधित होने की समस्या,मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की कमी से शिक्षा,स्वास्थ्य व आपातकालीन सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव,बिजली की अनियमित आपूर्ति तथा वन क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के जीवन से जुड़े बुनियादी विषयों को गृहमंत्री के समक्ष रखा गया।इस दौरान बगहा नगर परिषद क्षेत्र में दशकों से रह रहे हजारों परिवारों को अब तक भू-स्वामित्व न मिल पाने के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित रहने की व्यथा से भी उन्हें अवगत कराया गया। अमित शाह ने सभी विषयों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना तथा संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ समन्वय कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उनका यह सकारात्मक रुख यह विश्वास दिलाता है कि सीमावर्ती और वनवासी क्षेत्रों का विकास भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।सतीश चंद्र दुबे नें गृहमंत्री के निरंतर सहयोग और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।  साथ ही आश्वस्त हुए कि इन प्रयासों से पश्चिमी चंपारण और वाल्मीकि क्षेत्र के लोगों के जीवन में शीघ्र ही सकारात्मक बदलाव आएगा और विकास की यह यात्रा जमीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगी।

Categories: राजनीति, विकास कार्य