पल्स पोलियो अभियान के सफलता को लेकर अर्बन पीएचसी बगहा-02 द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।


बगहा। सोमवार को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा-02 के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश सिंह नीरज के नेतृत्व में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफलता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश सिंह नीरज बीएमसी सूरज कुमार, एएनएम नेहा कुमारी, ममता कुमारी,राखी कुमारी सहित तमाम आशा फैसिलेटर,कर्मी शामिल रही। जागरूकता रैली अर्बन पीएचसी बगहा 02 परिसर में भ्रमण कर लोगों को पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने और नगर एवं प्रखंड  क्षेत्र को पोलियो मुक्त करने के लिए जागरूक किया गया।इस दौरान बच्चे को एक बुंद दवा पोलियो हवा और शहर एवं प्रखंड क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाना है टीका जरूर लगाना है आदि नारे लगाए गए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि अर्बन पीएचसी बगहा 02 अंतर्गत नगर क्षेत्रों में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक वृहत स्तर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा ।जिसमें सभी आशा कर्मी को इन तारीखों में डोर टू डोर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो का टीका देना सुनिश्चित करेगी साथ ही वैसे लोग जो घर से बाहर मजदूरी करते हैं उन्हें भी चिन्हित कर रहे उनके बच्चों को पल्स पोलियो का टीका देगी। पल्स पोलियो अभियान का टारगेट दो लाख पैसठ हजार रखा गया हैं। जिन्हें पोलियो का टीका देना हैं। इस दौरान शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेगी।अभियान को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर टीमें, ट्रांजिट टीमें और सुपरवाइजर लगाए गए हैं पीआर लोगों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सहयोग करें ताकि कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे।
बीसीएम अनिल कुमार ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 59 सुपरवाइजर के नेतृत्व में 164 टीम का गठन किया गया है. साथ 39 ट्रांजिट टीम भी गठित की गई है।मौके पर आशा फैसिलेटर रागिनी कुमारी,प्रियंका देवी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी,आशा कर्मी मौजूद रही।

Categories: स्वास्थ्य