युवाओं के संकल्प से भारत विश्वगुरु तक – संजय कुमार झा*

*युवाओं के संकल्प से भारत विश्वगुरु तक – संजय कुमार झा*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना । फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल से गांधी मैदान के गांधी मूर्ति स्थल तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा देश के अग्रणी युवा संगठन प्रेम यूथ फाउंडेशन के बैनर तले निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं , एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर एनजीओ हेल्पलाइन सूचना शक्ति के संस्थापक–निदेशक, अर्थशास्त्री एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट पंडित संजय कुमार झा ने युवाओं को झंडी दिखा कर विदा किया ! अपने संबोधन में सीए झा ने संबोधित करते हुए कहा कि “विकसित भारत केवल सरकारी योजनाओं से नहीं बनेगा, बल्कि ईमानदार, जागरूक और संकल्पबद्ध युवाओं से बनेगा। आज का युवा यदि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करे, अंतिम व्यक्ति तक सोचकर योजनाएँ बनाए और नौकरी खोजने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती।”
उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत का अर्थ केवल भौतिक विकास नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सम्मान और युवा सशक्तिकरण है।
वहीं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी विचारक प्रेम जी ने अपने संबोधन में कहा की विकसित भारत की नींव आत्मनिर्भरता पर टिकी है। जब तक युवा अपने पैरों पर खड़ा नहीं होगा, तब तक देश पूर्ण रूप से विकसित नहीं होगा। गांधीजी के विचार – सत्य, अहिंसा, स्वावलंबन और सेवा , आज भी विकसित भारत के मार्गदर्शक सिद्धांत हैं।”
उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु संकल्प दिलाते हुए सामाजिक सेवा, स्वदेशी सोच और नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति स्थल पर सभी उपस्थित युवाओं ने विकसित, आत्मनिर्भर और समावेशी भारत के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया। यात्रा के दौरान “जय भारत”, “जय युवा शक्ति” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।
यह संकल्प यात्रा न केवल एक पदयात्रा रही, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की निर्णायक भूमिका का सशक्त संदेश भी बनी।
इस अवसर पर युवाओं के साथ प्रेम यूथ फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक सुश्री प्रेरणा विजय ,निदेशक देवानंद कुमार ,प्रोग्राम ऑफिसर रवि प्रकाश, आलोक कुमार , एनजीओ हेल्पलाइन के समन्वयक अमृत राज , गंगा देवी महिला महाविद्यालय के आरती मिश्रा , सपना , अनुराधा कुमारी, अरविंद महिला महाविद्यालय की नेहा , ज्योति, अंजू , श्यामली , जेडी विमेंस कालेज की स्नेहा ठाकुर , स्नेहा पटेल , जया पाठक , एस के एम वी कॉलेज, फतुहा के सोनू कुमार यादव , अंकित कुमार यादव , प्रियंका कुमारी , नेहा कुमारी , आरती कुमारी , सिमरन कुमारी, मोहित मेहता , संदीप कुमार यादव , दीपक कुमार, हर्ष भारती , सन्नी कुमार , राहुल कुमार यादव , रामलखन सिंह यादव कालेज के राहुल ,विशाल कुमार समेत हजारों युवाओ ने भाग लिया ।