बगहा नप क्षेत्र में आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी,लगाई जाएगी एंटी रैबिज वैक्सीन

बगहा नप क्षेत्र में आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी,लगाई जाएगी एंटी रैबिज वैक्सीन।नप स्वच्छता साथी के साथ हुई बैठक।
बगहा। बगहा नगर परिषद कार्यालय मे सभी स्वच्छता साथी के साथ स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।नप की ओर से शहर के आवारा कुत्तों की संख्या पर विराम लगाने के लिए उनकी नसबंदी की जाएगी।बहुत जल्द ही यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा।बहुत जल्द ही पूरे शहर की गलियों में घूम रहे आवारा कुत्तों की नसबंदी करने तथा उन्हें एंटी रैबिज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य नप ने रखा है।स्ट्रे डाग (आवारा कुत्ता) के बर्थ कंट्रोल के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड की शर्ताें के अनुसार यह अभियान चलाया जाएगा,ताकि शहरवासियों को आवारा कुत्तों से परेशानियों का सामना न करना पड़े।आवारा कुत्तों की संख्या कम करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में नियमानुसार यह अभियान चलेगा।कुत्तों को आपरेट करने के बाद उसे कुछ दिन तक शेल्टर होम में रखने,उसे खाना खिलाने व बाद में उसे टैग लगाकर वापस उसी स्थान पर छोड़ने की जिम्मेदारी नप की होगी।यह पूरी प्रक्रिया हाइजीन तरीके से की जाएगी।वही स्ट्रे डाग को पकड़ने,एंबुलेंस व वाहन,स्टरलाइजेशन,एंटी रैबिज वैक्सीन का इंतजाम करना होगा।कुत्ते के दाए कान में वी नोच लगाना होगा और गले में लाल कालर डालना होगा।कुत्ते को आपरेट करने के बाद टैग लगाकर उसकी पूरी जानकारी टैग रजिस्टर में रखनी होगी।इस बैठक में टाउन प्लानर चंदन कुमार,सिटी मैनेजर चंदन कुमार मद्धेशिया,असिस्टेंट आरटी टेक्ट,स्वच्छता साथी किशोर यादव,राहुल कुमार,आशुतोष कुमार जयसवाल,विकास मिश्रा,राकेश कुमार,साधु,दीक्षा कुमारी,मुस्कान जयसवाल,कोमल कुमारी,अंजू कुमारी उपस्थित थे।