फुटपाथ विक्रेताओं को कार्यशील ऋण पूंजी मुहैया कराने के लिए बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक आयोजित
———इस योजना का संचालन कोरोना काल में लाक डाउन से प्रभावित फुटपाथ विक्रेताओं के व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किया था।फुटपाथ विक्रेताओं को इस योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप में 10000 रुपए,द्वितीय किस्त के रूप में 20000 रुपए और तृतीय किस्त के रूप में 50000 रुपए कार्यशील ऋण पूंजी न्यूनतम ब्याज दर पर दिए जाने का प्रावधान भारत सरकार ने किया था

बगहा।बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के निर्देशन में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के 2030 तक पुनर्गठित पी एम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक फुटपाथ विक्रेताओं को कार्यशील ऋण पूंजी मुहैया कराने के उद्देश्य से कार्यलय में अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक वृहस्पतिवार को की गई। जानकारी हो कि भारत सरकार ने इस योजना का संचालन कोरोना काल में लाक डाउन से प्रभावित फुटपाथ विक्रेताओं के व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किया था।फुटपाथ विक्रेताओं को इस योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप में 10000 रुपए,द्वितीय किस्त के रूप में 20000 रुपए और तृतीय किस्त के रूप में 50000 रुपए कार्यशील ऋण पूंजी न्यूनतम ब्याज दर पर दिए जाने का प्रावधान भारत सरकार ने किया था।इस बैठक में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने यह जानकारी दी कि इस योजना को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुनर्गठित करके मार्च 2030 तक विस्तारित किया गया है।उनके द्वारा उपस्थित बैंकर्स को यह भी बताया गया कि भारत सरकार ने इस योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को प्रथम किस्त 10000 से बढ़ाकर 15000 और द्वितीय किस्त 20000 से बढ़ाकर 25000 रुपए कर दी है।इस क्रम में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार ने उपस्थित बैंकर्स से बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों और बैंक द्वारा वापस किए गए ऋण आवेदनों की समीक्षा कर निष्पादन करने का अनुरोध किया गया।इस क्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा सभी बैंकर्स को पी एम स्वनिधि योजना के सभी लंबित आवेदनों एवं नये आवेदनों का अपने स्तर से सत्यापन कर त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश देते हुए ऋण संवितरण करते समय वेंडर को डिजिटल ट्रांजेक्शन हेतु प्रेरित कर क्यु आर कोड प्रदान करने का सुझाव भी दिया ,जिससे वेंडर को इस योजना के अंतर्गत कैशबैक का लाभ प्राप्त हो सके।बैठक के दौरान उपस्थित बैंकर्स द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि नगर मिशन प्रबंधक और सामुदायिक संगठक से समन्वय स्थापित कर पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत सभी आवेदनों का निष्पादन कैम्प मोड में करके वांछित प्रगति लाई जाएगी।बैठक में नगर अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार सिंह,नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह,शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक,शाखा बगहा एक और दो,शाखा प्रबंधक शाखा सेंट्रल बैंक बगहा दो और चखनी,शाखा प्रबंधक बैंक आफ इंडिया,शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक,शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा बगहा एक और दो,सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी,सामुदायिक संसाधन रूबी कुमारी,ममता,किरन,गुड़िया,नीतू,सुनीता देवी,बेबी,सुनीता कुमारी,लक्ष्मी,रीता एवं सुधा,आदि उपस्थित थे।