पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय में लगा चंपा का पौधा


बगहा।कभी चंपा के आरण्य के लिए प्रसिद्ध चम्पारण को पुनः चम्पामय बनाने के प्रयास के तहत सोमवार को पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय बगहा में चंपा का पौधा प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार तिवारी द्वारा लगाया गया।चंपा का पौधा बेतिया के पर्यावरण प्रेमी और चम्पामय चम्पारण के प्रणेता  डॉ.दुर्गादत्त पाठक द्वारा कवि और महाविद्यालय कर्मी अविनाश कुमार पाण्डेय को कल बेतिया में एक साहित्यिक कार्यक्रम में भेट किया गया था।इस पौधरोपण कार्यक्रम में प्रो चंद्रभूषण मिश्र, प्रो हफीजुर्रहमान रहमान,प्रो कुंदन कुमार सतेंद्र तिवारी, नंदकिशोर यादव,रमेश,यादव सोहनलाल यादव आदि शामिल रहें।

Categories: bagvani, कृषि कार्य