‘अविनाश हूँ मैं’ काव्य- संग्रह का लोकार्पण समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन

बगहा।बगहा नगर के बनकटवा स्थित पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महविद्यालय बगहा-1 में अविनाश कुमार पाण्डेय की काव्य संग्रह पुस्तक ‘अविनाश हूँ मैं’ का लोकार्पण सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉo अरविन्द्र कुमार तिवारी तथा प्रोo परमेश्वर भक्त ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगहा नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि अमित गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि नगर उपसभापति रश्मि रंजन रही।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अध्यक्ष, मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों एवं आगन्तुका कवि,शायर, साहित्यकार आदि गणमान्यजनों के संयुक्त दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित कवि, साहित्यकार, शायर, शिक्षक, समाजसेवी आदि ने कविता पाठ प्रस्तुत कर पुस्तक के बारे में अपने विचार साझा किये।इस दौरान अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी,डॉ.शकील मोईन,मुकुल मुरारी,जयप्रकाश “प्रकाश”, बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष पांडेय,राकेश सिंह आदि ने ‘अविनाश हूँ मैं’ काव्य- संग्रह की भूरी भूरी प्रशंसा किये। कार्यक्रम का संचालन दीपक राही ने किया।कवि अविनाश पांडेय ने बताया ये हमारी दूसरी काव्य संग्रह किताब ‘अविनाश हूँ मैं का लोकार्पण हुआ हैं।इस काव्य संग्रह पुस्तक की भूमिका एम.जे.के कॉलेज के प्रो० परमेश्वर भक्त लिखा हैं।जिसमें 36 बेहतरीन कविताएं रचित हैं जो मेरे अनुभव और पहलुओं को दर्शाती हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आपसी प्यार की इस इंसानी जिंदगी में क्या महत्ता है इसको भी इस इस किताब में दर्शाया गया है। तो वहीं वैश्विक महामारी में आम आदमी के परेशानियों का बख़ूबी जिक्र किया गया है। मौके पर डॉक्टर शकील मोईन, प्रख्यात समाजसेवी अरुण कुमार सिंह,प्रदीप दुबे,भुवनेश्वर पाठक,अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह, प्रोo डॉ. संदीप कुमार ( एम.जे.के कॉलेज), प्रोo डॉo राजेश कुमार चंदेल ( एम.जे.के कॉलेज), शिवम कुमार अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शिवहर, संतोष पाण्डेय (बगहा स्टेशन अधीक्षक), डॉo तबरेज आलम(सी.एस बगहा रेलवे), अरुण तिवारी, डॉo अनिल तिवारी, अविनाश पाण्डेय, शिक्षक सुनील कुमार राउत जी, रुपेश पाठ, देवीदत्त मालवीय, संदीप मित्रा, मुकुंद मुरारी, अबू साबिर, इजरायल अंसारी, चन्द्रभूषण शांडिल्य, राकेश सिंह, मनोज सिंह, निवेदिता मिश्रा, सुषमा सिंह, अंकित दुबे, गिरेंद्र पाण्डेय, भास्कर दिवाकर, विनय यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।