मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 : वंचित छात्र-छात्राओं से एक सप्ताह के भीतर आवेदन आमंत्रित।

*मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 : वंचित छात्र-छात्राओं से एक सप्ताह के भीतर आवेदन आमंत्रित।*

*1135 विद्यार्थियों को राशि वितरण पूर्ण; शेष पात्र लाभुक आवश्यक दस्तावेजों के साथ तत्काल आवेदन करें।*

बेतिया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से इन्टरमीडियट प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण कुल 2005 एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से वर्ष 2025 में मौलवी/फोकानिया प्रथम श्रेणी में क्रमशः उर्त्तीण 328 एवं 378 छात्र/छात्राओं की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना द्वारा उपलब्ध कराये जाने के पश्चात् कुल 1135 छात्र/छात्राओं को सीएफएमएस प्रणाली के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा चुका है साथ ही कार्यालय को 700 आवेदन (हार्ड कॉपी) प्राप्त है। शेष अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्र/छात्राएं जो अभी तक प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित है; को सूचित किया जाता है कि वें बैंक खाता जिस पर खाता नम्बर, आई.एफ.एस.सी.कोड स्पष्ट अंकित हो, आधार कार्ड, अंक पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाईल संख्या आदि की प्रति के साथ अपना आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से अथवा स्वयं एक सप्ताह के अन्दर अचूक रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में जमा करें। प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीएफएमएस पोर्ट्ल के माध्यम से किया जाता है, वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही आवंटित राशि स्वतः प्रत्यार्पित हो जाती है। आवंटित राशि स्वतः प्रत्यार्पित होने की स्थिति में वंचित लाभुक इसके लिए स्वयं जिम्मेवार माने जाएंगे। उक्त जानकारी सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने दी है।

Categories: बिहार सरकार, शिक्षा