अतिक्रमण को लेकर बगहा नगर प्रशासन सख्त।

अतिक्रमण कार्यों को नोटिस दे, स्वतः अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश।

नोटिस के बाद भी नहीं हटे अतिक्रमणकारियों तो चलेगा अभियान।

बगहा बाजार के स्टेट बैंक चौराहे से लेकर हनुमानगढ़ तक की सड़क को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त।


बगहा। बगहा बाजार के स्टेट बैंक चौराहे से लेकर हनुमानगढ़ी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा,इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस दिया जा रहा है एवं उन्हें दो दिनों के अंदर सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिया गया है।किसी क्रम में मंगलवार को उप सभापति प्रतिनिधि अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने स्टेट बैंक चौराहा से हनुमान गढ़ी जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण को लेकर फुटपाथ दुकानदारों से अपील की कि वे अपने-अपने दुकानों को सड़क से हटा लें और अतिक्रमण मुक्त मार्ग बनाने के प्रयास में सहयोग करने की अपील की।नगर प्रशासन और प्रतिनिधियों के द्वारा यह अपील की गई है कि सभी फुटपाथ दुकानदार स्वेच्छा से सड़कों से अपने सामान को हटा ले।यदि निर्धारित समय पर दुकानदार खुद नहीं हटे तो प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करते हुए बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन को सुगम यातायात और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराना है।इसी उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और मार्गों को सुगम बनाने की कवायद की जा रही है,ताकि आने-जाने वाले लोगों,यात्री व नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।ईओ सरोज कुमार बैठा ने बताया इसका अनुपालन न होने पर प्रशासन सख्ती बरतेगा और अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी।

Categories: कार्रवाई, नगरपरिषद, प्रशासन