राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में तिरहुत और सारण प्रमंडल ने फाइनल में बनाई जगह।

*राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में तिरहुत और सारण प्रमंडल ने फाइनल में बनाई जगह।*

*पटना और मुंगेर को पछाड़ तिरहुत व सारण ने अंडर-14 वर्ग में फाइनल में किया प्रवेश।*

*दरभंगा पर शानदार जीत के साथ सारण प्रमंडल अंडर-17 फाइनल में पहुंचा।*

*महिला चयनकर्ताओं ने किया खिलाड़ियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन, कई नई प्रतिभाएँ उभरीं सामने।*

*जिला खेल पदाधिकारी ने कहा— चयन प्रक्रिया को संवेदनशील व पारदर्शी बनाने में महिला प्रशिक्षकों की रही अहम भूमिका।*

बेतिया। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत  तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल (बालिका अंडर 14/17/19) फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन आज क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलो के नाम रहा।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला तिरहुत बनाम पटना (आयु वर्ग 14) के बीच खेला गया जिसमें पटना की टीम ने टॉस जीता और साइड का चयन किया।  मैच के पहले मिनट में ही रितिका कुमारी ने पहला गोल कर तिरहुत प्रमंडल का खाता खोला, मैच के तीसरे मिनट में रागिनी कुमारी ने दूसरा गोलकर 2-0 की बढ़त दिलाई। मैच के छठे और दसवें मिनट में मनसा कुमारी व मानवी कुमारी ने एक गोल कर बढ़त 4-0 कर दिया। मैच का पांचवा वआखिरी गोल 37वे मिनट में बिंदिया कुमारी ने कर पटना प्रमंडल को 5-0 से पीछे छोड़ते हुए अपने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। मैच में मुख्य रेफरी रोशन कुमार, सहायक रेफरी शंकर कुमार, रविंद्र कुमार और राहुल कुमार गुप्ता ने निभाई।

आज का दूसरा आयु वर्ग अंडर 14 का सेमीफाइनल मैच मुंगेर बनाम सारण प्रमंडल के बीच खेला गया। इस मैच में सारण प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 7-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सारण की ओर से पिंकी कुमारी ने मैच के तीसरे मिनट में पहला गोल किया, रंजना कुमारी ने पांचवें, बारहवे व 58वे मिनट मे गोल कर हैट्रिक लगाया तथा रिंकी कुमारी ने 49वे एवं 55वे मिनट में दो गोल किया।

फाइनल मुकाबला कल तिरहुत और सारण प्रमंडल के बीच खेला जाएगा। मैच में मुख्य रेफरी असगर हुसैन, सहायक रेफरी मोहन कुमार, अनिमेष कुमार और विपिन कुमार में कुमार ने निभाई।

आयु वर्ग अंडर 17 मे पहला सेमीफाइनल मैच में सारण बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया। जिसमें दरभंगा की टीम ने टॉस जीता वह साइड का चयन किया। सारण की ओर से अंशु कुमारी ने मैच के दूसरे व सातवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 56वे मिनट में खुशबू कुमारी ने एक गोल कर अपनी टीम को 3-0 से विजय दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया।मैच में मुख्य रेफरी शंभू कुमार, सहायक रेफरी अनमोल कुमार, रोहित कुमार और मणिराज कुमार ने निभाई।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन 3 नवंबर को सभी आयु वर्ग(अंडर 14/17/19) के फाइनल मैच खेले जाएंगे जिसमें तीनों आयु वर्गो का फाइनल मुकाबला तिरहुत बनाम सारण के बीच खेला जाएगा।

राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर महिला चयनकर्ताओं पिंकी कुमारी प्रशिक्षक एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र समस्तीपुर, जुली कुमारी प्रशिक्षक एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र नरकटियागंज, पश्चिम चंपारण, ममता कुमारी प्रशिक्षक खेलो इंडिया स्माल सेंटर बेतिया और बेबी कुमारी प्रशिक्षक खेलो इंडिया स्माल सेंटर, सिवान ने अपनी सक्रिय और निष्पक्ष भूमिका निभाते हुए बालिका खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। महिला चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता, खेल भावना, टीमवर्क और मैदान पर निर्णय क्षमता के आधार पर चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया।

चयनकर्ताओं ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से अनेक प्रतिभाशाली बालिकाएँ सामने आई हैं, जो भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगी।

जिला खेल पदाधिकारी श्री विजय कुमार पंडित ने महिला चयनकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी भागीदारी से चयन प्रक्रिया अधिक संवेदनशील, संतुलित और प्रेरणादायक बनती है।

Categories: खेल