संकल्प शक्ति सम्मान बीके निशा बहन ने बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को दिया*

*संकल्प शक्ति सम्मान बीके निशा बहन ने बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को दिया*


मोकामा ( पटना )। शिव शक्ति जगदम्बा भवन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सकारात्मक और रचनात्मकता पत्रकारिता के लिए बरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार को ब्रह्मकुमारी निशा बहन ने संकल्प शक्ति सम्मान सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के नकारात्मक दौर में लोगों में संकल्प शक्ति का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि संकल्प शक्ति सफलता की कुंजी है जिसके माध्यम से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है। उन्होंने  *ऊँ* के उच्चारण की शक्ति की व्याख्या करते हुए कहा कि हर बिध्न बाधाओं को दूर करने का सर्वोत्तम मार्ग है। सर्वशक्तिमान परमपिता परमेश्वर के विश्व कल्याणकारी के अद्भुत रचना पर भी उन्होंने चर्चा किया। शिव बाबा के ज्योर्ति पुंज और ध्यान के महत्व की भी जानकारी दी।
          इस मौके पर ब्रह्मकुमार डाॅ नमन ने अनमोल कुमार को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए कलम और रिंग भेट करते हुए कहा कि समाज कल्याण में आपकी लेखनी पथप्रदर्शक और आईना का काम कर रहा है जो उल्लेखनीय है।

Categories: पत्रकारिता