फुटबॉल टूर्नामेंट कटहा बेलहवा एवं कला बरवा में फाइनल मुकाबले में कटहा बेलहवा 4-3 गोल से जीत दर्ज की

बगहा। रविवार  को दोपहर 3:00 बजे बगहा 2 प्रखंड के भड़छी खेल मैदान में फाइनल फुटबॉल टूनार्मेट खेल का मुकाबला मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो  एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से खिलाडियों को बधाई देते हुए आगाज किया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थित रही विशेष तौर पर भड़छी पंचायत के मुखिया कृष्ण मोहन महतो, वहीं  देवरिया तरूवनवा पंचायत के मुखिया के प्रतिनिधि संजय ओजहिया, जिमरी  नौतनवा पंचायत के मुखिया खूबलाल बड़घरिया, पंचायत समिति तेज प्रताप प्रसाद पूर्व सरपंच भड़छी हंसराज काजी,  वर्तमान सरपंच ध्रुव महतो, उप मुखिया नजरुल हसन, बीडीसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो, घनश्याम दहईत,आदि प्रमुख  लोगों के कि उपस्थिति रही। बता दें कि उक्त फुटबॉल टूनार्मेट फाइनल मुकाबले में कटहा बेलहवा  एवं कला बरवा के बीच हुआ काफी रोमांचित मुकाबला देखने को मिला। मुख्य कॉमेंटेटर अर्जुन कुमार,अखिलेश कुमार ने बेहतरीन आवाज में एनाउंसमेंट किया तथा उपस्थित खेल प्रेमियों में जिज्ञासा भरते दिखे, काफी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू के पश्चात किसी भी तरह के राजनीतिक भाषणों आदि के देने पर पूर्णत कुमार खेल समिति के तरफ से प्रतिबंधित किया गया था। वहीं उपस्थित अतिथियों ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, जीवन में यदि स्वस्थ रहना है, तो खेलकूद बहुत ही आवश्यक
है,जिप अध्यक्ष निर्भय महतो ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उक्त खेल टीम भड़छी के सौजन्य से हुआ, बता दें कि आज टुनार्मेंट मुकाबले मे कटहा बेलहवा टीम 4-3 से  जीत हासिल किया। पंचायत के मुखिया कृष्ण मोहन महतो ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।टीम में शामिल सुरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राजा कुमार, लक्ष्मी नारायण कुमार, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद थे। भूतपूर्व शिक्षक गुलजार महतो, वार्ड सदस्य घनश्याम दहईत, सीताराम महतो सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र पटवारी, पत्रकार ,मो इसराफील‌‌ अंसारी पत्रकार हरिद्वार प्रसाद, त्रिलोकी कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Categories: खेल