मगरमच्छ हमला में जान गवायें पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपया मुआवजा मिला

बगहा।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत पंचायत राज संतपुर सोहरिया के शिवलाहां गांव निवासी सात वर्षीय अभिषेक मुशहर के मगरमच्छ के हमले में पिछले दिनों हुई मौत में वन विभाग ने बुधवार के दिन पीड़ित परिवार को दस लाख रूपया मुआवजा दिया है।समाचार के मुताबिक पिता कविराज मुशहर को बुधवार को वन विभाग के रेंजर अमित कुमार ने दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि विगत 15 जून को अभिषेक अपने अन्य साथियों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान पास के नहर से निकलकर एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया ,जिससे बच्चे की मौत हो गई थी। मुआवजा स्वरूप वाल्मीकि नगर के वन क्षेत्र पदाधिकारी अमित कुमार ने शिवलाहा गांव में जाकर मृत बच्चे की स्वजन को 10 लाख रुपया का मुआवजा स्वरूप चेक सौंपा । संतपुर सोहरिया के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने बताया की 15 जून को अभिषेक अन्य बच्चों के साथ नहर के समीप खेल रहा था।उसी दौरान नहर में से निकलकर एक मगरमच्छ ने अभिषेक पर हमला करते हुए अपने जबड़े में दबोच लिया। मगरमच्छ को देख साथ में खेल रहे बच्चे हो हल्ला करने लगे। जिससे पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन तब तक मगरमच्छ के इस हमला में बच्चा की मौत हो गई थी।ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी थी। वन विभाग ने बच्चे के परिजन को दस लाख रुपया मुआवजा देने का निर्णय लिया। मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने बताया कि वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को सहयोग सराहनीय पहल है।इस मौके पर समाजसेवी विनय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो, विजय तिवारी, वनपाल आशीष कुमार,इडीसी अध्यक्ष दरुआबारी, हरिनारायण काजी, उपाध्यक्ष पार्बती देवी, गुमास्ता भूलन महतो, वार्ड सदस्य वार्ड नं 2 चंदन मुसहर , सचिव इडीसी गुड्डू बीन मौजूद थे।