पीठाधीश्वर को मिला भारत रत्न लोकनायक जे पी सम्मान।

*पीठाधीश्वर को मिला भारत रत्न लोकनायक जे पी सम्मान*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के  भारत  के राष्ट्रीय सचिव पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद जी महाराज को जेपी जयंती के अवसर पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने ” भारत रत्न लोकनायक जे पी सम्मान”से सम्मानित किया है.
   इस अवसर पर लोकतंत्र जेपी सेनानी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कैलाश सोनी एवं बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे.
   श्री श्यामानंद जी महाराज 1974 के जे पी आंदोलन में सक्रिय आंदोलनकारी के रूप में भाग लिया था.  आपातकाल के दरमियान पुलिसिया जालिमाना हरकतों के शिकार होकर दो बार जेल गए थे. जेपी आंदोलन के समय श्यामानंद जी महाराज दयानंद विद्यालय मीठापुर के दसवीं कक्षा के छात्र थे. पुलिस गिरफ्त में इन्हें बुरी तरह पीटा गया था.
  भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की भ्रष्ट तानाशाह व्यवस्था के खिलाफ अपने छात्र साथियों के साथ प्रदर्शन करते हुए बिहार पुलिस ने इन्हें पटना में गिरफ्तार किया. पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने राज्यपाल के आदेश पर श्यामानंद जी को मीसा के तहत नजर बंद कर भागलपुर केंद्रीय कारा में डाल दिया था।

Categories: देश प्रेम