मशरूम उत्पादन से आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं -जयंत

*मशरूम उत्पादन से आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं -जयंत*
हजारीबाग। विष्णुगढ़ प्रखण्ड के भलुवा स्थित बकसपुरा पंचायत भवन में उद्यान विकास योजना-2025 -26 के अंतर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया।
प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी, जयंत कुमार सिंह ने कहा कि मशरूम उत्पादन कर उस उत्पाद को मूल्यसंबर्धन कर हम अधिक से अधिक मुनाफा कमाकर अपने जीवकोपार्जन में सुधार कर आत्मनिर्भर बन सकती है। उन्होंने कहा कि धान और चावल से कम लागत और समय आपसब तीन गुना आमदनी बना सकती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इसके लिए प्रशिक्षण के साथ मुफ्त में झोला, स्प्रे और मशरूम उत्पादन कीट भी आपको उपलब्ध करायेगी। कार्यक्रम का प्रायोजन जिला उद्यान कार्यालय, हजारीबाग और आयोजन एपीपी एग्रीगेट, खूंटी द्वारा किया गया।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार ने मशरूम उत्पादन के तरीकों और उसमें उपयोग होने वाले सभी सामग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
प्रशिक्षक, नवीन पाण्डेय ने मशरूम उत्पादन के महत्व की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन के माध्यम से आप संपन्न और खुशहाल बन सकते हैं।
प्रशिक्षिका,गजाला परबीन ने मशरूम के लाभ और पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी दी।बकसपुर पंचायत के मुखिया नन्हकू महतो ने सभी लाभुखों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड उद्यान मित्र, सुरेश ने किया।