विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा एसपी ने सभी थानों मे पुलिस फ्लैग मार्च कराया


बगहा। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बगहा पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गई है।बगहा पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को बगहा पुलिस जिला के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पेट्रोलिंग किया है।इस क्रम में वाल्मीकि नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार पुलिस बल के जवान, चौकीदार , एस‌एसबी के अधिकारी, जवान थाना क्षेत्र समेत भारत- नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती गांवों में  फ्लैग मार्च किया है।सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान वोटरों को यह आश्वस्त किया कि आप सभी निश्चिंत होकर विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करें। कहीं से कोई परेशानी नहीं होगी। असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा। गड़बड़ी करने वालों को सीधे कार्रवाई करते हुए जेल भेजी जायेगी। बगहा एसपी ने आगे बताया है कि नेपाल से सटे सीमावर्ती गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को यह विश्वास दिलाया गया है,की पुलिस आपके लिए है। आप निर्भीक   होकर चुनाव में मतदान करें। कहीं से कोई सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दें। उस पर अविलंब कार्रवाई होगी।

Categories: प्रशासन, बगहा