समस्तीपुर जिले के अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू ग्लोबल यूथ फेस्टिवल में हुए सम्मानित

*समस्तीपुर जिले के अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू ग्लोबल यूथ फेस्टिवल में हुए सम्मानित*      

रिपोर्ट अनमोल कुमार

समस्तीपुर / हरियाणा। पानीपत जिले के संत निरकारी भवन में आयोजित सात दिवसीय ग्लोबल यूथ फेस्टिवल 25 में   समस्तीपुर जिले की चर्चित सामाजिक संगठन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव अधिवक्ता डॉक्टर संजय कुमार बबलू को समापन समारोह के दिन राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए बेहतर कार्य करने के लिए भाई जी सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस फेस्टिवल में देश विदेश के 500 से अधिक युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे थे 7 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश के वर्तमान परिस्थिति में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई है। राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव रणसिंह परमार गांधी ग्लोबल फैमिली दिल्ली के राजाराम मोहन राय केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सुकुमारन उड़ीसा के सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूदन दास राजघाट गांधी समिति दिल्ली के सचिव डॉक्टर रजनीश कुमार पूजा सैनी पंजाब के सामाजिक कार्यकर्ता गुरु चरण सिंह आदि ने साल मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर इनको सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह में लगभग 21 लोगों को यह सम्मान दिया गया ।भाई जी सेवा रतन सम्मान से सम्मानित होने वाले में बिहार के एकमात्र सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संजय के अलावा दिल्ली के धर्मेंद्र भाई  सुभाष मावी महाराष्ट्र के हनुमंत देसाई  नरेंद्र भाई हरियाणा की आशा कुमारी असम की कनिका लक्ष्मी प्रकाश हजारिका पांडिचेरी से आडवन   मध्य प्रदेश से शीतल जैन आदि लगभग 25 राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं को यह सम्मान प्रदान किया गया । सम्मान मिलने पर समस्तीपुर जिले के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अधिवक्ता एवं आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताते चले कि श्री संजय ने प्रसिद्ध गांधीवादी समाज सेवक स्वर्गीय डॉक्टर एस एन सुब्बाराव जी के साथ 9 महीने तक सद्भावना रेल यात्रा में पूरे देश में भ्रमण किया था देश के कई राज्यों में राष्ट्रीय एकता शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं बिहार में जाति विहीन समाज की स्थापना के लिए बिहार यात्रा करने के साथ पिछले वर्ष 2024 में शांति और सद्भावना के लिए 2500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा किया है।

Categories: मनोरंजन, समारोह, सम्मान