मनरेगा वृक्षारोपण को जनोपयोगी बनाने हेतु उन्मुखी कार्यक्रम सम्पन्न।

*मनरेगा वृक्षारोपण को जनोपयोगी बनाने हेतु उन्मुखी कार्यक्रम सम्पन्न।*
*वृक्षारोपण में विविध प्रजातियों और अंतरफसल को बढ़ावा देने पर जोर।*
*उपविकास आयुक्त ने मनरेगा वृक्षारोपण को बहुउद्देशीय बनाने पर दिया बल।*
*वृक्षारोपण योजना में सीताफल एवं औषधीय पौधों के प्रयोग पर विशेष चर्चा।*
बेतिया। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज दिनांक 06 अक्तूबर 2025 को मनरेगा के वृक्षारोपण के साथ विभिन्न प्रजातियों के समावेशन एवं अंतरफसल को बढ़ावा देने हेतु एक उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मनरेगा के वृक्षारोपण के साथ उपयोगी प्रजातियों सम्मिश्रीकरण कर योजना को और उपयोगी बनाने पर बल दिया गया।
उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि मनरेगा में वृक्षारोपण की योजना में विशिष्ट प्रजाति के पौधे के समावेशन से वृक्षारोपण को जनोपयोगी बनाया जा सकता है। उपविकास आयुक्त द्वारा मझौलिया प्रखंड के जीविका दीदी द्वारा संचालित नर्सरी को सीताफल का बीज और पॉलिट्यूब उपलब्ध कराया गया। उपविकास द्वारा अन्य प्रजातियों यथा औषधीय पौधों का भी उपयोग अंतरफसल में करने और इसमें निरंतरता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मझौलिया, जीविका दीदी नर्सरी करमावा और सरिस्वां के संचालक एवं अन्य मौजूद थे।