ग्लोवल यूथ फेस्टिवल में बिहारी युवाओ ने मचाया धमाल*

*ग्लोवल यूथ फेस्टिवल में बिहारी युवाओ ने मचाया धमाल*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। प्रेम यूथ फाउंडेशन के दर्जनों स्वयंसेवक हरियाणा के पानीपत में आयोजित ग्लोवल यूथ फेस्टिवल में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे है । राष्ट्रीय युवा योजना पूरे देश मे युवाओं को संगठित कर देश प्रेम का अलख जगाने का पहल करता है । टीम लीडर अनन्ता ने बताया कि फेस्टिवल में इंडोनेशिया,बंग्लादेश, नेपाल समेत भारत के 26 राज्यों से चार सौ से अधिक शांति दूत भाग ले रहे है । फेस्टिवल में श्रम संस्कार, भाषा ज्ञान, वौद्धिक सत्र के साथ हम एक दूसरे के रहन सहन , खान पान और संस्क्रति सभ्यता से अवगत हो रहे है । सभी प्रदेश के लोक कलाओं को देखने और समझने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है । वही फाउंडेशन के स्वयंसेवक एवं यूथ एजेंडा के दिल्ली व्यूरो रघुवीर ने बताया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए इस प्रकार के शिविर अधिक से अधिक आयोजित किया जाए । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । भारत मे हजारों भाषा भाषी के लोग एक साथ प्यार और मोहब्बत से सदियों से रहते आ रहे है । फेस्टिवल में युवाओं को अपने प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक लगातार दूसरे देश मे प्रदेश में जाकर शांति का संदेश देते है । हर गांव में पीस क्लब के गठन किया जा रहा है । शांति के बिना विकास संभव नही है । फेस्टिवल को सफल बंनाने में डॉ रणसिंह परमार, सुकुमारन , नरेंद्र भई लगे है ।

Categories: पर्यावरण