स्वच्छता ही सेवा:सभापति प्रतिनिधि ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ बगहा अनुमंडल कोर्ट माई स्थान परिसर को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया

स्वच्छता ही सेवा:सभापति प्रतिनिधि ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ बगहा अनुमंडल कोर्ट माई स्थान परिसर को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया।
सभापति प्रतिनिधि पप्पू कुमार गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई और अनुमंडल कोर्ट माई स्थान परिसर में आवागमन लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया
बगहा।बगहा में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के दिन बगहा अनुमंडल स्थित अनुमंडल कोर्ट माई स्थान में माता दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर बगहा नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि पप्पू कुमार गुप्ता ने कोर्ट माई स्थान की मां दुर्गा का दर्शन और पूजन किया।इसके बाद उन्होंने अनुमंडल कोर्ट माई स्थान परिसर की स्वच्छता पर ध्यान दिया और देखा कि वहां खर-पतवार जमा हो गया है और यत्र- तत्र कचरा पड़ा हुआ हैं इस पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अनुमंडल कोर्ट माई परिसर में नगर परिषद के स्वच्छता योद्धाओं के द्वारा जमा खर-पतवार को मशीन से कटवाकर सफाई अभियान चलाया। उस समय स्वच्छ मय जयते के नारों से गूंज उठा।जब सभापति प्रतिनिधि नगर परिषद के स्वच्छता योद्धाओं के साथ कड़ी धूप में अनुमंडल कोर्ट माई स्थान परिसर में जमा खर पतवार और लोगों द्वारा छोड़े गए प्लास्टिक व कचरे को साफ किया।सभापति प्रतिनिधि पप्पू कुमार गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई और अनुमंडल कोर्ट माई स्थान परिसर में आवागमन लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू कुमार गुप्ता ने मंदिर परिसर में आये श्रद्धालुओं एवं लोगों से सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील किया। सिंगल युज प्लास्टिक मनुष्य के लिए नुकसानदायक साबित होता है ।सभापति प्रतिनिधि ने कहा कि स्वच्छता केवल कुछ लोगों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सामूहिक यज्ञ है।अनुमंडल कोर्ट माई स्थान जैसी आस्था स्थली को स्वच्छ रखकर हम न केवल पर्यावरण का संरक्षण कर रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ भविष्य गढ़ रहे हैं।मौके पर सफाई सुपरवाइजर रविन्द्र कुमार शर्मा,सफाई कर्मी महेंद्र कुमार,अनिल कुमार सहित पुजारी रामाशंकर तिवारी
लाल बाबा एवं संतोष कुमार गुप्ता,अनिल कुमार बारी रविन्द्र शर्मा वीरेंद्र कुमार आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।