एनएच727 किनारे,रत्नमाला पुस्तकालय व मिडिल स्कूल तथा दलित बस्ती व गाँव में पोल पर पर्याप्त लाईट होने से अंधेरे में अनचाहे दुर्घटना की आशंका।

—–दीपावली, छठ महापर्व में नगर में हो लाइटिंग की व्यवस्था ताकि शहर दिखे साफ, सुन्दर एवं स्वच्छ

बगहा।बगहा नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले एनएच 727 किनारे लगे पोल पर पर्याप्त लाईट नही होने से रात्रि में यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उक्त बातें स्थानीय निवासी शिक्षक सुनिल कुमार ने कहा। वहीं आगे कहा कि नगर के रत्नमाला वार्ड 31 स्थित पुस्तकालय व रत्नमाला मिडिल स्कूल चौराहा, हाइवे पर तीखा मोड़ पर/पोल पर भी पर्याप्त लाईट नही होने से अंधेरा में पूर्व में दुर्घटना घटित होती रही है बावजूद इसके वहाँ पोल पर न तो लाईट लगा है और ना ही हाई मास्ट स्ट्रीट लाईट ही लगा है जो कि चिंता की बात है। वहीं नगर के अन्य वार्ड, दलित बस्ती, सड़क, गाँव, गली भी पर्याप्त लाईट के आभाव में अंधेरे के साये में है। संबंधित विभाग, संस्थान, प्रतिनिधि को आवश्यक पहल, सर्वे कराते हुए नगर के हाइवे, गाँव/गली, चौराहा के सभी पोल पर पर्याप्त लाईट की व्यवस्था सुचारु कराना चाहिए ताकि अप्रिय घटना घटित न हो। अभी दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व में लाईट की अत्यंत आवश्यकता होगी। इसको लेकर शिक्षक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्थानीय जनप्रतिनिधि एमएलसी भीष्म सहनी, वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद सुनिल कुमार, बगहा विधायक राम सिंह, बगहा नगर परिषद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उप मुख्य पार्षद रश्मि रंजन, वार्ड आयुक्त तबस्सुम जहाँ, प्रतिनिधि मोo गयासुद्दीन, पूर्व सभापति श्रीमती जरीना खातून, समाजसेवी अधिवक्ता सह प्रतिनिधि मोo फिरोज आलम का ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि उचित पहल एवं समाधान हो सके। मालूम हो कि शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के अतिरिक्त शेष समय में बगहा के विकास हेतु जनहित की बातें, सामाजिक जागरूकता फैलाते रहते हैं जिसकी लोग प्रशंसा करते हैं।

Categories: विद्युत विभाग, समस्या