पितृपक्ष में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनमोल कुमार सम्मानित हुए*

*पितृपक्ष में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनमोल कुमार सम्मानित हुए*


गयाजी। मोक्षधाम गयाजी में पितृपक्ष मेला महासंगम – 2025 में पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं कर्तव्यपरायणता के साथ देश के कोने – कोने से आए लाखों आगन्तुक श्रद्धालुओं और पिण्डदानियों को किए गए सेवाओं के लिए समाजसेवी, अनमोल कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा किया गया।


आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं जाने माने हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर ने कहा कि इनके श्रमदान और सेवा से जनमानस काफी लाभान्वित हुए जो मानव सेवा और लोक कल्याण के लिए अनुकरणीय व आदर्श स्थापित करने वाला है। उन्होंने श्री अनमोल के सराहनीय भूमिका एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति – पत्र, स्मृति चिन्ह्र और कप प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य, उत्तरोत्तर उन्नति और निरंतर सफलता की भी कामना किया।

Categories: पत्रकारिता