मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किस्त दस हजार रुपए का अन्तरण का आनलाइन शुभारंभ हुआ

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किस्त दस हजार रुपए का अन्तरण का आनलाइन शुभारंभ हुआ।

—— उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए व्यवस्था नगर परिषद बगहा के सभागार कक्ष में किया गया
—- मुख्यमंत्री इस योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार में रोजगार सृजन करने की बात कही


बगहा।मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत  प्रथम किस्त दस हजार रुपए का अन्तरण का आनलाइन शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से किया गया।इस क्रम में विभागीय निर्देश के आलोक में  नगर कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए व्यवस्था बगहा नगर परिषद के सभागार कक्ष में किया गया।इस लाइव प्रसारण को देखने के लिए सभापति पुष्पा गुप्ता,उपसभापति रश्मि रंजन,कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के साथ नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की लगभग 225 दीदियां,नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी, सामुदायिक संसाधन सेवी किरन, लक्ष्मी, ममता,सुधा, रुबी,सुनीता कुमारी, सुनीता देवी,नीतू, बेबी, गुड़िया,रीता,सहायक समीर,सद्दाम,मनीष एवं समस्त आफिस स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ के आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताते हुए संबोधित किया। मुख्यमंत्री  के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में और कई कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री इस योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार में रोजगार सृजन करने की बात कही।मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के राशि का अंतरण माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा रिमोट दबाकर किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं के स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए संबोधन के माध्यम से महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए मार्गदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में प्रथम किस्त दस हजार से संचालन के बाद आकलन करने पर व्यवसाय अच्छा संचालन होने पर दो लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देने की बात कही साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाने की बात कही।

Categories: केन्द्र सरकार, जीविका, प्रशासन, रोजगार