मोकामा रेलवे द्वारा स्वच्छता अभियान*

*मोकामा रेलवे द्वारा स्वच्छता अभियान*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मोकामा ( पटना) । स्वच्छता अभियान के दौरान रेलकर्मियों और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी ने दिल से श्रमदान करते हुए संपूर्ण रेल परिसर की साफ – सफाई किया। इस अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के सभापति, नीलेश कुमार ने किया। उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता एक संस्कार है जिसे हर नागरिकों को अपनना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छता में ही ईश्वर का भी वाश होता है। स्वच्छता जहाँ हमें बीमारियों से दूर रखता है वही स्वच्छता हर किसी को पसन्द है। इससे हम लोगों का मन भी प्रफुल्लित और प्रसन्न रहता है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों सफाई कर्मचारी, रेलकर्मी, समाजसेवी और नागरिकों ने तन्मयता से अपना श्रमदान दिया।

Categories: पर्यावरण, स्वच्छता अभियान