प्रखंड बगहा-02 मुख्यालय में बिजली उपभोक्ताओं के लिए विशेष शिविरः बिल सुधार,नया कनेक्शन संबंधी डेढ़ दर्जन आवेदन प्राप्त हुए।

बगहा।प्रखंड बगहा-02 मुख्यालय परिसर में बगहा विद्युत विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के निर्देश के आलोक में सेवा पखवाड़ा 2025 अवधि में गुरुवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था।शिविर में डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबधित आवेदन जमा किया गया। जिसमें बिजली बिल में सुधार, बिल डिस्प्यूट,भुगतान,नए विद्युत कनेक्शन और अन्य आदि से संबधित आवेदन लिया गया। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली एवं पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।बगहा के कनीय अभियंता शशि भूषण ने बताया कि शिविर विद्युत उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में आकर आवेदन जमा किए उन्होंने कहा कि बगहा विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेती है और उनका त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिविर में कार्यपालक सहायक कृष्णा कुमार,जूनियन लाइन मैन मो. सादिक,बिजली कर्मी संजय साह,संजय गोड़ सहित विद्युत विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में मदद की।