भगवान बिरसा मुण्डा के जयंती 15 नवम्बर तक उदलहातू में मशरूम उत्पादन का हब

*भगवान बिरसा मुण्डा के जयंती 15 नवम्बर तक उदलहातू में मशरूम उत्पादन का हब*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
खूंटी / झारखंड। एपीपी एग्रीगेट, खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने आज उलीहातू में महिलाओं को नि:शुल्क मशरूम उत्पादन का सामग्रियों को वितरण किया और महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि हमारा फर्म एपीपी एग्रीगेट इस गाँव की महिलाओं को जीविकोपार्जन, रोजगार और मशरूम उत्पाद के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाएंगा ।
श्री कुमार ने कहा कि मैं आज से इस गाँव को गोद लेता हूँ और 15 नवम्बर तक भगवान बिरसा मुण्डा की पवित्र जन्मभूमि को मशरूम उत्पादन का हब बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य इस गाँव को अग्रणी और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि न केवल उत्पादन सामग्रियां मुफ्त दी जा रही है बल्कि इन्हें बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराकर आमदनी को बढाया जाएगा। साथ ही उत्पादन को मूल्यसंबर्धन कर जीविकोपार्जन हेतु
मशरूम उत्पाद के माध्यम से बड़ी, पापड़, अचार, लड्डू आदि के माध्यम से बढावा दिया जाएगा।