प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना:बगहा नगर परिषद परिसर में लोक कल्याण मेला का हुआ आयोजन।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना:बगहा नगर परिषद परिसर में लोक कल्याण मेला का हुआ आयोजन।

बगहा नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान ।


बगहा नगर क्षेत्र के उपस्थित फुटपाथ विक्रेताओं को लोक कल्याण मेला में प्रतिभाग करने के लिए किया आभार व्यक्त– नप सभापति पुष्पा गुप्ता।

बगहा।आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना को मार्च 2030 तक विस्तार किया गया है।इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के निर्देशन में नगर परिषद परिसर में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। आयोजित लोक कल्याण मेला का शुभारंभ नगर सभापति पुष्पा गुप्ता, उपसभापति रश्मि रंजन एवं अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बताते चलें कि आज के इस कार्यक्रम का संचालन नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। संचालन के दौरान नगर मिशन प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के दौरान इस योजना का आरंभ फुटपाथ विक्रेताओं के हित को ध्यान में रखकर लाक डाउन के समाप्ति के बाद फुटपाथ विक्रेताओं के व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में वेंडिंग कर रहे फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर योजना के तहत आवेदन कराकर प्रथम किस्त 10000 रुपए, द्वितीय किश्त 20000 रुपए और तृतीय किश्त 50000 रुपए कार्यशील ऋण पूंजी का लाभ दिलाया गया। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस योजना का संचालन 31 दिसम्बर 2024 से द्वितीय फेज के संचालन के उद्देश्य से बंद कर दिया गया था। जिसके क्रम आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने इस योजना को मार्च 2030 तक विस्तारित करते हुए संचालन की मंजूरी प्रदान की गई है। मंत्रालय द्वारा द्वितीय फेज के संचालन में आवश्यक परिवर्तन भी किया गया है। योजना के द्वितीय फेज में नये लाभुकों को प्रथम किस्त 15000 रुपए ,द्वितीय किश्त 25000 रुपए और तृतीय किश्त 50000 रुपए कार्यशील ऋण पूंजी के रूप में दिया जाएगा।इसी क्रम में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभुकों जिनको योजना का लाभ प्राप्त हो गया है उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की प्रोफाइलिंग स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। प्रोफाइलिंग के पश्चात पी एम स्वनिधि योजना के लाभुकों और उनके परिवार के सदस्यों को पात्रता के अनुसार सरकार द्वारा संचालित अन्य आठ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।लोक कल्याण मेला में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार सिंह उपस्थित वेंडर और बैंकर्स को पुनर्गठित पी एम स्वनिधि योजना के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा पूर्व में स्वीकृत आवेदनों, बैंक द्वारा वापस किए गए आवेदनों की समीक्षा उपस्थित बैंकर्स से करते हुए निष्पादन के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।लोक कल्याण मेला में सभापति पुष्पा गुप्ता ने नगर क्षेत्र के उपस्थित फुटपाथ विक्रेताओं को लोक कल्याण मेला में प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया और उनसे अनुरोध किया कि आप सभी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय को विस्तारित करें।इस क्रम में उपसभापति रश्मि रंजन ने उपस्थित फुटपाथ विक्रेताओं, बैंकर्स को लोक कल्याण मेला में प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए पी एम स्वनिधि योजना और स्वनिधि से समृद्धि योजना पर प्रकाश डाला। उपसभापति रश्मि रंजन ने नगर क्षेत्र में वेंडिंग का कार्य कर रहे फुटपाथ विक्रेताओं से अनुरोध किया कि इस योजना के अंतर्गत बैंक से कार्य शील ऋण पूंजी प्राप्त करने के उपरांत आप अपने व्यवसाय को विस्तारित करें और साथ ही साथ बैंक को किस्त ससमय जमा करें। ऐसा करने से आपको बैंक द्वारा अगली किस्त प्रदान की जाएगी जिससे आप अपने व्यवसाय को और विस्तारित कर सकते हैं।इस क्रम में टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध जी के सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जो फुटपाथ विक्रेताओं के हित में संचालित की गई है की पुरजोर सराहना की। टाउन वेंडिंग कमेटी के सचिव चन्दन कुमार ने बताया कि लाक डाउन के फुटपाथ विक्रेता अपने व्यवसाय को पुनर्जीवित करने में असहज महसूस कर रहा था ऐसे में सरकार द्वारा पी एम स्वनिधि योजना निश्चय ही वरदान साबित हुआ है।आज के लोक कल्याण मेला में नगर क्षेत्र के लगभग 225 फुटपाथ विक्रेताओं ने प्रतिभाग किया।लोक कल्याण मेला को सफल बनाने में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति किरन , लक्ष्मी, नीतू, रुबी, ममता, बेबी, रीता, सुनीता कुमारी, गुड़िया, सुनीता देवी और सुधा देवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बगहा एक,बगहा दो, शाखा प्रबंधक एच डी एफ सी, शाखा प्रबंधक उत्तर विहार ग्रामीण बैंक बगहा एक ,बगहा दो,और शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बगहा एक और दो उपस्थित रहे। नगर परिषद के आपरेटर सद्दाम कुरैशी,समीर, रविशंकर, स्वच्छता साथी राहुल, आशुतोष, विकास,अभय कुमार अमीन,उमेश अमीन आदि उपस्थित रहे और योगदान दिया।

Categories: केन्द्र सरकार