मुख्यमंत्री ने1198.86 करोड़ रुपया की लागत की 357 योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

बगहा/बेतिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर के लवकुश इको टूरिज्म पार्क के निर्धारित स्थल से 1198.86 करोड़ रुपये की लागत की 357 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।


इसके अंतर्गत 197.36 करोड़ रुपया लागत की 237 योजना का उद्घाटन तथा 586.67 करोड़ रुपया लागत की 114 योजनाओं का शिलान्यास तथा 414.83 करोड़ रुपया लागत की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं से संबंधित 6 योजना का शिलान्यास कार्य शामिल है। उन्होंने लवकुश इको टूरिज्म पार्क हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण भी किया।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने वाल्मीकी सभागार परिसर में जीविका दीदी, पेंशनधारी एवं विभिन्न योजनाओं के अन्य लाभुकों से संवाद किए।

Categories: बिहार सरकार