आपदा मित्र,सखियों ने केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, बिहार सरकार के कल्याण मंत्री,विधायक एवं एमएलसी को सौंपा ज्ञापन।

आपदा मित्र,सखियों को बकाया राशि भुगतान करने व नियमित मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, बिहार बीसी ईबीसी के कल्याण मंत्री,विधायक एवं एमएलसी को सौंपा ज्ञापन।
बगहा। चौतरवा के कॉमन प्लॉट खेल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र,सखियों का बकाया राशि भुगतान करने व नियमित मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन एवं विधानसभा में उठाने के संदर्भ में आपदा मित्र रंजीत राम, राजन कुमार, विकास कुमार,अनिल कुमार, हरेश कुमार,सुनील कुमार समेत दर्जनों सदस्यों ने केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे, पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण,बिहार सरकार मंत्री हरि साहनी,बगहा विधायक राम सिंह, एमएलसी भीष्म साहनी और अन्य विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी लंबित मांगों से अवगत कराए।आपदा मित्रो ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्र,सखियों का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे बिहार में हो रहे आपदा से निपटने के लिये। चुकी 2023 के चार दिवसीय महापर्व छठ में सभी आपदा मित्र और सखियों को घाटों पर प्रतिनियुक्ति किया गया था, उसके दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।गत वर्ष 2024 में आपदा मित्र,सखियों का कही ड्युटी नहीं लगाया गया और उस दौरान पूरे बिहार में 72 लोगों की जान गई। आपके माध्यम से सरकार को ध्यान आकर्षित करना चाहेंगें। आपदा मित्रो ने सयुक्त रुप से कहा कि आपदा विभाग से 2 करोड़ 88 लाख रूपया पीड़ित परिवार को देना पड़ा।आपदा मित्रो ने मांग किया कि प्रशिक्षण के बाद अब तक आपदा मित्रों के लिए गए कार्यों का भुगतान अभिलम्ब किया जाएं।सभी आपदा मित्र,सखियों को नियमित मानदेय न्यूनतम वेतनमान 26,910 प्रतिमाह की गारंटी करें। सभी आपदा मित्रों एवं सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित किया जाए।
सुरक्षित शनिवार कार्य का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान किया जाएं। सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रूपया की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रूपया किया जाए साथ ही स्वास्थ्य बीमा, ई०एस०आई०,पी०एफ०, रिटायरमेन्ट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करें।वही
आपदा मित्रों,सखियों को केन्द्र सरकार की एक ही योजना के तहत प्रशिक्षण दी गई हैइसलिए एक ही योजना के तहत समायोजित कर कार्य एवं वेतन तय करें। सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्रों,सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित किया जाए।मौके पर आपदा मित्र रंजीत राम, राजन कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार, हरेश कुमार, सुनील कुमार आदि विकास मित्र मौजूद थे।