जरार गांव में डूबे युवक का शव बरामद।


हरनाटांड ।प्रखंड बगान 2 के लौकरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत जरार गांव में गुरुवार को डूबे 22 वर्षीय युवक शैलेश कुमार राम का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। मृतक गांव निवासी धर्मेंद्र राम का बड़ा पुत्र था। वह अविवाहित था और बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र था।

ग्रामीणों ने बताया कि शैलेश गुरुवार को खेत देखकर लौट रहा था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक तलाश जारी रही, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह पानी कम होने पर किसान लेदर यादव खेत जा रहे थे, तभी उन्होंने शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी।

शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि शैलेश पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारियां भी निभाता था। वह तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

सूचना पर लौकरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं बगहा दो अंचल अधिकारी रवि प्रकाश चौधरी ने कहा कि युवक के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम को तलाश में लगाया गया था

Categories: Accident, Uncategorized