अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सीओ ने पुलिस बल की मदद से अतिक्रमित भूमि को कराया खाली।





अतिक्रमित भूमि को सीओ ने की कार्रवाई कर कराया खाली,


बगहा।बगहा-02 अंचल के अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि बुधवार दिन का अतिक्रमण-विरोधी अभियान सुभंती देवी बनाम रामाश्रय मुखिया, मलकौली वार्ड-2, बगहा-2 अंचल से संबंधित है। अनुमंडल पदाधिकारी,बगहा ने अक्टूबर 2024 में आदेश पारित किया। हालाँकि, मुंद्रिका गोंड (सुभंती देवी के पति) ने बगहा-2 अंचल के कई अंचलाधिकारियों से एसडीएम के आदेश को लागू करने का अनुरोध किया, लेकिन सभी अधिकारियों ने इस वृद्ध व्यक्ति की पीड़ा को अनदेखा कर दिया।उन्होंने जून 2025 में मुझसे संपर्क किया और कहा कि इस धरती से विदा होने से पहले मेरा एकमात्र सपना है कि वे अतिक्रमित भूमि पर अपने पैरों से चल सके। सीओ श्री चौधरी ने वृद्ध व्यक्ति से वादा किया कि वे जल्द उनका सपना साकार कर देंगे। सीओ पद पर बमुश्किल 2 महीने में श्री चौधरी ने एक संवेदनशील, जनहितैषी और ईमानदार अधिकारी के रूप में बगहा के लोगों का प्रशंसा और प्यार अर्जित किया है। 18 जुलाई 2025 को श्री चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से अतिक्रमित स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से बात कर मामले को समझा।वही रामाश्रय मुखिया ने मापी के लिए अनुरोध किया। जिसे मेरे द्वारा अनुमति दे दी गई। लेकिन जब कई दिनों तक कोई मापी अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ तो अंचलाधिकारी ने 13 अगस्त 2025 को नोटिस जारी कर रामाश्रय मुखिया को एसडीएम बगहा के आदेश का सम्मान करने और अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया। लेकिन एक महीने बाद भी उन्होंने आदेश का सम्मान नहीं किया। अंततः 13 सितंबर 2025 को अतिक्रमित भूमि को पुलिस बल की मदद से खाली करा दिया गया।
इस दौरान वृद्ध व्यक्ति मुंद्रिका गोंड की आंखों में आंसू थे क्योंकि पिछले अंचलाधिकारियों के दुर्व्यवहार के कारण उन्होंने सारी उम्मीद खो दी थी। वर्तमान रवि प्रकाश चौधरी, अंचलाधिकारी, बगहा-2 समाज के गरीब और दलित वर्गों के मसीहा बन के उभरे हैं।

Categories: समस्या