महिला संवाद के जरिए दी गईं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी


रिपोर्ट अनमोल कुमार
बिहटा / पटना। नगर परिषद बिहटा अंतर्गत अमहारा के श्री राजेन्द्र पुस्तकालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जीविका के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसमें देवी जीविका वीओ से जुड़ी जीविका दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदी को योजना की विस्तृत जानकारी एलईडी वैन के जरिये विस्तारपूर्वक दिया गया। बताया गया कि इस योजना से महिलाएं किस प्रकार स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर अपनी आजीविका को सशक्त बना सकती हैं। जीविका दीदी एवं महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया और कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं फील्ड कॉर्डिनेटर बबलु कुमार ने बताया कि प्रत्येक परिवार से एक महिला को स्वरोजगार के लिए चुना जाएगा. पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में दी जाएगी.आगे चलकर कार्य के आकलन के बाद 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी मिल सकती है. इसके लिए व्यापक स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सुलेखा कुमारी(सीसी),कौशलया देवी(अध्यक्ष),कुलवंती देवी(सीएम),सुकन्या देवी(सीएम),मंजू देवी(सीएम) के साथ साथ नगर परिषद बिहटा कार्यालय के अजय रंजन सहित कर्मी मौजूद रहें।