सोनवर्षा निवासी रामकिशून उरांव का सड़क दुर्घटना में मौत

सोनवर्षा निवासी रामकिशून उरांव का सड़क दुर्घटना मे मौत
बगहा।बगहा दो प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बैरागी सोनबरसा सोनवर्षा निवासी सरल स्वभाव के धनी रामकिशून उरांव का सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी । पंचायत के मुखिया सूरज सिंह में बताया कि शनिवार केरात 8:30 बजे मुझे खबर मिली जिसके तुरंत बाद उनके घर पंहुचा वहाँ से चिउटांहा थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह को फ़ोन किया और उनसे काफ़ी सहयोग मिला। फिर दुर्घटना वाले स्थल पर पहुंच कर शव को ऑटो से बगहा पोस्टमार्टम के लिए भेजने का कार्य किया गया ।बगहा 2 के अंचलधिकारी रवि प्रकाश चौधरी से घटना को लेकर बातचीत हुई ,उन्होंने आश्वासन दिया की पोस्टमार्टम के बाद दुर्घटना के बाद मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि अतिशीघ्र प्रदान की जायेगी। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि
श्री उरांव के निधन पंचायत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आज रविवार कि सुबह
बगहा 2 अंचलधिकारी फ़ोन करके हालात का जायजा लिए एवं जल्द सहायता दिलाने कि बात कही।