पूर्व सरपंच कैलाश राम की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत


बगहा।बगहा पुलिस  जिला के चिउटांहा थाना क्षेत्र के जिमरी नौतनवा के निवासी एवं उक्त पंचायत के पूर्व सरपंच रहे कैलाश राम के ऊपर रविवार को सुबह 8:00 बजे  नौतनवा हाई स्कूल के समीप ठनका गिरने से मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि पूर्व सरपंच 10 + 2 नौतनवा विद्यालय के रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात थे। पंचायत के मुखिया खूब लाल बड़घरिया ने बताया कि  राम अपने कार्यकाल के दौरान अच्छे कार्यों के लिए जाने जाते थे उनके मृत्यु से पुरे पंचायत एवं परिवार में शोकाकुल की लहर है। वहीं  राम अपना भरा पड़ा पूरा परिवार छोड़ दुनिया से चल बसे।सूचना अनुसार उनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं तथा  राम कि उम्र 40 से 45 वर्ष बताई गई है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही हाई स्कूल के समीप वे बेहोश हो गये ,आसपास के लोग एवं परिजन पहुंचे तो मृत्यु हो चुकी थी ,तत्पश्चाप चिउटांहा थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह को सूचना दिया गया ,थानाध्यक्ष ने अस्पताल से मृत्यु की पुष्टि होने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया ,इस बाबत थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, मुखिया खूब लाल बड़घरिया ने कहा कि वर्तमान में  राम हाई स्कूल नौतनवा में रात्रि प्रहरी की ड्यूटी में तैनात थे ।उनके मृत्यु से परिवार को गहरा क्षति पहुंचा है प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वही रविवार के शाम में उनका दाह संस्कार करने की बात बताई गई है।

Categories: Accident